विज्ञापन
This Article is From May 25, 2013

स्पॉट फिक्सिंग : सभी खेलों के लिए जल्द ही बनाया जाएगा नया कानून

स्पॉट फिक्सिंग : सभी खेलों के लिए जल्द ही बनाया जाएगा नया कानून
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के चौंका देने वाले आरोपों के बाद सभी तरह के खेलों में इस तरह के ‘अनैतिक कृत्यों’ से निपटने के लिए जल्द ही एक नया कानून बनाया जाएगा।

इसकी घोषणा करते हुए कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि अटार्नी जनरल जीई वाहनवती भी नया कानून लाने के पक्षधर हैं क्योंकि मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग जैसी गतिविधियां मौजूदा कानूनों के दायरे में नहीं आती।

सिब्बल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग जैसे अनैतिक कृत्यों’ से ‘संपूर्ण रूप में’ निपटने की जरूरत है और भारतीय दंड संहिता में सिर्फ संशोधन की जगह नया कानून लाने के पक्ष में राय बनी है। उन्होंने कहा, ‘नए कानून का पहला मसौदा तीन से चार दिन में तैयार हो जाएगा।’

कानून मंत्री ने कहा कि मसौदा तैयार होने के बाद इसे आगे सलाह मशविरे के लिए खेल मंत्रालय के पास और फिर विशेषज्ञों का नजरिया जानने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि नया कानून जितना अधिक संभव हो सके उतना व्यापक होगा और इसके अंतर्गत सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी तरह के खेल आएंगे। हालांकि यह पूर्व की तिथि से प्रभावी नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com