विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

केंद्र सरकार ने शुरू की डिजिलॉकर योजना, ज़रूरी काग़ज़ातों की डिजिटल कॉपी रख सकेंगे लोग

केंद्र सरकार ने शुरू की डिजिलॉकर योजना, ज़रूरी काग़ज़ातों की डिजिटल कॉपी रख सकेंगे लोग
नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने डिजिटल लॉकर योजना लॉन्च की है, जिसमें लोग अपने ज़रूरी काग़ज़ात की डिजिटल कॉपी रख सकेंगे. इस योजना के बाद अगर आपने अपने डिजिटल लॉकर में अपनी गाड़ी की आरसी और अपना ड्राइविंग लाइसेंस रखा है तो आपको इसकी हार्ड कॉपी लेकर चलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. ट्रैफ़िक पुलिस के मांगने पर यही डिजिटल कॉपी मान्य होगी. डिजिटल लॉकर के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत होगी.

कैसे करें रजिस्टर्ड
डिजिलॉकर में अपने कागजात सेव करने से पहले आपको साइनअप करने की जरूरत होगी, जिसमें आप आधार नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए एनरोलमेंट कैंप में रजिस्टर्ड कर सकते हैं. वनटाइम पासवर्ड के जरिए आप डिजिलॉकर में पहली बार जा सकते हैं, लेकिन इसके बाद आपको ओटीपी की जरूरत नहीं होगी आप अपना खुद का पासवर्ड बना सकते हैं या फिर गूगल और फेसबुक के जरिए लॉगइन कर सकते हैं. जब आप साइन अप कर लें तो आप अपने सभी जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर में अपलोड कर सकते हैं. फिलहाल इसमें 1 जीबी की स्टोरेज है.

क्या है फायदा
डिजिलॉकर के इस्तेमाल से आप डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी रखने से बच सकते हैं. मसलन अगर आपको पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना है और आपके बर्थ और एजुकेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन हैं तो पासपोर्ट ऑफिस आपका आधार नंबर और डिजिलॉकर की डिटेल का इस्तेमाल कर सकता है. इस तरह आप डॉक्यूमेंट्स की फाइलों को ले जाने से बच सकते हैं. इसी तरह आपका ड्राइवर लाइसेंस भी डिजिलॉकर के जरिए देखा जा सकेगा.

डिजिलॉकर योजना की खासियतें...
  • डिजिलॉकर एक ख़ास सरकारी ऐप
  • अहम डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखने की योजना
  • डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी सुरक्षित होगी
  • डिजिटल कॉपी सरकारी विभागों में मान्य
  • डॉक्यूमेंट वेरिफ़िकेशन आसान हो जाएगा
  • अहम डॉक्यूमेंट खोने का डर नहीं रहेगा
  • हार्ड कॉपी रखने की ज़रूरत नहीं होगी
  • बुधवार से डिजिलॉकर योजना शुरू

डिजिलॉकर में क्या-क्या रखें?
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट
  • पॉल्यूशन सर्टिफ़िकेट
  • वोटर आई कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद
  • स्कूल, कॉलेज की मार्कशीट
  • स्कूल, कॉलेज के सर्टिफ़िकेट
  • मकान, ज़मीन की रजिस्ट्री
  • अहम निजी, सरकारी दस्तावेज़

डिजिलॉकर कैसे खोलें?
  • ऐप को digilocker.gov.in से डाउनलोड करें
  • प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं
  • सबसे पहले Sign Up करें
  • आधार और मोबाइल फ़ोन के ज़रिए रजिस्टर करें
  • वनटाइम पासवर्ड से पहली बार डिजिलॉकर में जाएं
  • इसके बाद अपना ख़ुद का पासवर्ड बनाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डिजिटल लॉकर, डिजिलॉकर, ज़रूरी काग़ज़ात, आधार नंबर, केंद्र सरकार, Digital Locker, DIGILocker, Digilocker App, Important Documents, Aadhar Number, Central Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com