प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
डायरेक्ट बैनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी)को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की योजना 'पहल' ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं। इस योजना से सरकार को हजारों करोड़ रुपये का लीकेज रोकने में मदद मिली हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी।
इस ट्वीट ने मोदी ने लिखा, 'करीब साढ़े तीन करोड़ नकली लाभार्थियों को 'पहल' योजना के जरिये खत्म किया गया। इसके कारण अकेले वर्ष 2014-15 में ही सरकार को 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई।'Another instance- 3.5 cr duplicate beneficiaries were weeded out in PAHAL scheme resulting in savings of over Rs. 14,000 cr in 2014-15 alone
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2016
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने सोमवार शाम को अधिकारियों के साथ बैठक कर आधार और सब्सिडी के नकद हस्तांतरण की प्रक्रिया की जानकारी ली थी। बैठक के बारे में जानकारी भी उन्होंने ट्वीट करके दी थी। इस ट्वीट में लिखा था, 'पिछली शाम एक उच्चस्तरीय बैठक में आधार और डायरेक्ट बैनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) प्रोग्राम के बारे में अधिकारियों ने मुझे जानकारी दी।'Was given details on progress made in Aadhar & DBT programmes at a high level meeting last evening. pic.twitter.com/mqy4o1SQuS
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डायरेक्ट बैनेफिट ट्रांसफर, नरेंद्र मोदी, ट्वीट, लीकेज, DBT, Narendra Modi, पहल, Tweet, Leakage, PAHAL Yojana