विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

पुदुच्चेरी में LG किरण बेदी का VIP लोगों पर चला 'डंडा', कारों में सायरन पर रोक

पुदुच्चेरी में LG किरण बेदी का VIP लोगों पर चला 'डंडा', कारों में सायरन पर रोक
किरण बेदी (फाइल फोटो)
पुदुच्चेरी: पुदुच्चेरी में अति विशिष्ट लोगों (वीआईपी) की कारों में सायरनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन कारों में उपराज्यपाल के वाहन भी शामिल हैं। एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियों को सायरन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से छूट रहेगी। प्रतिबंध का यह आदेश पुडुचेरी की उपराज्यपाल और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने जारी किया है।

इसमें वीआईपी लोगों की कारों के लिए कोई खास सुविधा नहीं..
वर्ष 1982 में दिल्ली में एशियाई खेलों और वर्ष 1983 में गोवा में सीएचओजीएम बैठक के दौरान यातायात व्यवस्था की निगरानी कर चुकीं किरण ने यह भी निर्देश दिया कि वीआईपी लोगों की कारों को यातायात रोक दिए जाने जैसी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी ताकि लोगों का स्वतंत्र रूप से आवागमन किसी भी तरह से बाधित न हो।

उपराज्यपाल के सचिव की ओर से रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि यातायात के नियमन के लिए पर्याप्त संख्या में जवान मौजूद हों और इस नियमन के दौरान न तो यातायात रोका जाए और न ही यात्रियों को असुविधा हो।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
भारत दौरे पर मालदीव के राष्‍ट्रपति मुइज्‍जू, विदेश मंत्री के साथ की बातचीत, PM मोदी से कल मुलाकात
पुदुच्चेरी में LG किरण बेदी का VIP लोगों पर चला 'डंडा', कारों में सायरन पर रोक
क्या गांधी जी आज होते तो इजराइल और ईरान के बीच युद्ध रुक पाता? जानिए AI ने दिया इस सवाल का क्या जवाब
Next Article
क्या गांधी जी आज होते तो इजराइल और ईरान के बीच युद्ध रुक पाता? जानिए AI ने दिया इस सवाल का क्या जवाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com