विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

ट्रांसजेंडरों को जल्द ही अधिकार देकर सशक्त बनाएगी सरकार : रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा- सरकार ट्रांसजेंडर विधेयक को जल्द पारित करने की कोशिश करेगी

ट्रांसजेंडरों को जल्द ही अधिकार देकर सशक्त बनाएगी सरकार : रामदास आठवले
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि सरकार ट्रांसजेंडर विधेयक जल्द पारित करने की कोशिश कर रही है.
हैदराबाद: केंद्र सरकार शीघ्र ही ट्रांसजेंडरों को भी उनके अधिकार देगी. इसके लिए ट्रांसजेंडर विधेयक जल्द ही पारित करने की कोशिश की जाएगी. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने यह बात कही है. उन्होंने कहा है कि  इस विधेयक का उद्देश्य ट्रांसजोंडरों को एक अलग पहचान मुहैया कराकर इस समुदाय को सशक्त करना है.

आठवले ने यहां राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में ट्रांसजेंडरों के खिलाफ भेदभाव और अन्याय पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा कि पुरुषों और महिलाओं के अपने अधिकार हैं और ट्रांसजेंडर को उनका अधिकार मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें - रेलवे और आईआरसीटीसी ने ट्रांसजेंडर को 'तीसरे लिंग' के रूप में शामिल किया

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि 2016 में एक विधेयक लाया गया था. यह विधेयक स्थायी समिति को भेज दिया गया है. बहुत जल्द नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार आपको आपके अधिकार देने के लिए विधेयक पारित करेगी.

यह भी पढ़ें - घर लूटकर ट्रांसजेंडरों ने कराया ब्रेस्ट इम्प्लांट, दो ट्रांसजेंडर गिरफ्तार

आठवले ने कहा कि इसे छानबीन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता पर संसद की स्थायी समिति के पास भेजा गया है. उन्होंने कहा कि समुदाय के लोगों से अन्याय और भेदभाव होता है. कभी कभी उनके परिवार के सदस्य ही ऐसा करते हैं. ट्रांसजेंडर के कल्याण के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने इस समुदाय को नौकरियों में आरक्षण दिए जाने का समर्थन किया.

VIDEO : बदलता नजरिया

इस मौके पर समुदाय के नेताओं ने ट्रांसजेंडर लोगों के जीवन में झेले गए भेदभाव और पीड़ा के बारे में बताया.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
ट्रांसजेंडरों को जल्द ही अधिकार देकर सशक्त बनाएगी सरकार : रामदास आठवले
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com