नई दिल्ली:
केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि दवा मूल्य नियंत्रण आदेश को अगले 15 दिन में संशोधित कर दिया जाएगा, ताकि दवा क्षेत्र का नियामक राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) को उन 350 दवाओं के दाम तय करने का अधिकार मिल जाए, जिनके बाजार आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.
एनपीपीए के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में कुमार ने कहा कि दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत करीब 900 दवाओं का मूल्य निर्धारण किया गया है और इससे ग्राहकों को 5,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 368 नई दवा संयोजनों के दाम भी तय किए गए हैं.
कुमार ने कहा कि आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में करीब 350 दवाएं ऐसी भी हैं, जिनके बाजार आंकड़े हमारे पास नहीं है और इन्हें दवा मूल्य नियंत्रण के तहत लाने के लिए हमें दवा मूल्य नियंत्रण आदेश को संशोधित करने की ज़रूरत है. अगले 15 दिन में इसे संशोधित कर लिया जाएगा, जिससे एनपीपीए को इनके मूल्य निर्धारण का भी अधिकार मिल जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एनपीपीए के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में कुमार ने कहा कि दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत करीब 900 दवाओं का मूल्य निर्धारण किया गया है और इससे ग्राहकों को 5,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 368 नई दवा संयोजनों के दाम भी तय किए गए हैं.
कुमार ने कहा कि आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में करीब 350 दवाएं ऐसी भी हैं, जिनके बाजार आंकड़े हमारे पास नहीं है और इन्हें दवा मूल्य नियंत्रण के तहत लाने के लिए हमें दवा मूल्य नियंत्रण आदेश को संशोधित करने की ज़रूरत है. अगले 15 दिन में इसे संशोधित कर लिया जाएगा, जिससे एनपीपीए को इनके मूल्य निर्धारण का भी अधिकार मिल जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनंत कुमार, रसायन एवं उवर्रक मंत्री, दवाओं के दाम, दवा मूल्य नियंत्रण आदेश, एनपीपीए, Ananth Kumar, Chemical And Fertiliser Minister, Drugs Prices, NPPA