राजस्थान (Rajasthan) में जमीन विवाद को लेकर मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाने की घटना पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज्यवर्धन राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress Government) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को निशाना बनाया है. राज्यवर्धन राठौड़ ने इस घटना को लेकर कहा कि ''राजस्थान के अंदर आज कोई सुरक्षित नहीं है, न महिला, न बच्चे. पुलिस का मनोबल गिर रहा है. यहां तक कि मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी तक सुरक्षित नहीं हैं. जो सरकार महिनों तक पांच सितारा होटल में रहती है वह अपनी ही सुरक्षा कर सकती है, जनता की नहीं.''
राठौड़ ने कहा कि ''राजस्थान का नाम धूमिल होता जा रहा है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में राजस्थान महिला उत्पीड़न के मामले में नंबर वन है. पूरे राजस्थान का नाम धूमिल हो रहा है जबकि यह हमेशा से एक मर्यादित प्रदेश माना जाता रहा है. चाहे घर का आंगन हो या रणभूमि हो, मर्यादा न छूटे, हमेशा से यह राजस्थान रहा है.''
उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी जी, जो कि बीजेपी शासित प्रदेशों में पॉलिटिकल पर्यटन करते हैं, से मैं आग्रह करूंगा कि वे जरा राजस्थान पर ध्यान दें. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले किसी के लिए कहा था नकारा निकम्मा, आज राजस्थान की सरकार इन शब्दों पर आत्मचिंतन करे और राजस्थान की जनता को सुरक्षित रखे.''
हरियाणा में पति ने पत्नी और तीन साल की बेटी को जलाकर मार डाला
राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में एक पुजारी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पेट्रोल डालकर कुछ लोगों ने पुजारी को जलाने की कोशिश की. बुरी तरह से झुलसे पुजारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है. पुजारी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उस पर हमला किया था और पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की थी. यह विवाद मंदिर की जमीन का बताया जा रहा है. पुजारी को आय के स्त्रोत के रूप में मंदिर के ट्रस्ट की ओर से 13 बीघा जमीन दी गई थी.
VIDEO: राजस्थान में पुजारी को जलाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं