विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2013

सरकारी पैनल ने बालू खनन पर कहा, हो रहा नियमों का उल्लंघन : सूत्र

नई दिल्ली: आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन के मामले के बाद बनाई गई पर्यावरण कमेटी ने ग्रेटर नोएडा में अवैध खनन का जायजा लिया है और अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यहां अवैध खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है।

दो दिनों तक पूरे जिले में यमुना के किनारे चल रही रेत खुदाई को देखने के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में रेत खनन का धंधा पूरे जोर पर चल रहा है।

किसी ने भी मंत्रालय से खनन की इजाजत नहीं ली है, जो साफतौर पर पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम 1986 का उल्लंघन है। मंत्रालय की राय है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए।

जानकारी के मुताबिक यह रिपोर्ट पर्यावरण मंत्रालय को सौंपी जाएगी। कमेटी की तैयार की गई इस रिपोर्ट से यह बात भी साफ हो जाती है कि निलंबित आईएएस दुर्गाशक्ति की खनन माफियाओं के खिलाफ उठाए गए सख्त कदम एकदम सही थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुर्गा शक्ति नागपाल, अखिलेश यादव सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, रेत माफिया, नरेंद्र भाटी, एसडीएम सस्पेंड, SDM, IAS Officer Durga Shakti Nagpal, Narendra Bhati