विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2018

सरकार ने खुफिया एजेंसियों के इन अफसरों का कार्यकाल लोकसभा चुनाव तक बढ़ाया

गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के डायरेक्टर रजीव जैन और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख अनिल के धस्माना का कार्यकाल छह महीने बढ़ा

सरकार ने खुफिया एजेंसियों के इन अफसरों का कार्यकाल लोकसभा चुनाव तक बढ़ाया
आईबी प्रमुख राजीव जैन का कार्यकाल छह माह बढ़ाया गया है.
नई दिल्ली: गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के निदेशक राजीव जैन और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख अनिल के धस्माना को छह-छह महीने का सेवा विस्तार मिला है. इन दोनों का दो साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में खत्म हो रहा था.

एनडीए सरकार अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले दो महत्वपूर्ण खुफिया एजेंसियों के शीर्ष पदों पर नई नियुक्ति से बचना चाहती है. मौजूदा सरकार का कार्यकाल मई में पूरा होगा. जैन का कार्यकाल 30 दिसंबर को तथा धस्माना का कार्यकाल 29 दिसंबर को खत्म हो रहा था.

इस संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने दोनों खुफिया प्रमुखों के कार्यकाल विस्तार का फैसला किया है. घटनाक्रम से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि केंद्र आईबी और रॉ में निरंतरता को बाधित नहीं करना चाहता. केंद्र का मानना है कि लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियों का फैसला करे.

बुलंदशहर हिंसा : आईबी की रिपोर्ट के बाद एसएसपी, स्याना थाने के सीओ और चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर

झारखंड कैडर के 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन 30 दिसंबर 2016 को दो साल के लिए आईबी निदेशक नियुक्त किए गए थे. राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता जैन संवेदनशील कश्मीर डेस्क सहित आईबी के कई विभागों में रह चुके हैं. वह पूर्ववर्ती एनडीए सरकार के कश्मीर पर वार्ताकार केसी पंत के सलाहकार थे, जब शब्बीर शाह जैसे अलगाववादी नेताओं के साथ वार्ता हुई थी. मध्यप्रदेश कैडर से 1981 बैच के अधिकारी धस्माना पिछले 23 साल से रॉ में हैं. इस दौरान वह पाकिस्तान डेस्क सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. रॉ विदेशी खुफिया जानकारी एकत्र करती है.

VIDEO : अफसरों की बदसलूकी, अजीत डोभाल से मिले आईबी चीफ

आदेश में कहा गया है कि एसीसी ने नीति आयोग के सलाहकार आईएएस अधिकारी अनिल श्रीवास्तव को प्रधान सलाहकार बनाया है. वह मध्यप्रदेश कैडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं. सरकार ने पश्चिम बंगाल कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रामफल पवार को नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) का निदेशक नियुक्त किया है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com