विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2013

सरकार ने रद्द की कैलाश मानसरोवर यात्रा

नई दिल्ली: उत्तराखंड में जून माह में हुई भारी वर्षा और बाढ़ के कारण सड़क, पुल एवं अन्य मार्गों के ध्वस्त होने के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गुरुवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द कर दी।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "कैलाश मानसरोवर यात्रा के मार्ग में सड़क, पुल तथा अन्य मार्गो के ध्वस्त होने के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर शेष 15-18 बैच की यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।"

इस साल कैलाश मानसरोवर यात्रा 9 जून को शुरू होकर नौ सितंबर को समाप्त होनी थी। 19,500 फीट की ऊंचाई तक होने वाली यह यात्रा 18 बैच में होनी थी, जिनमें से प्रत्येक बैच में 60 श्रद्धालुओं को रखा गया था।

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने 8 जुलाई को 11-14 बैच की यात्रा रद्द कर दी थी। उत्तराखंड में आई आपदा के बाद 2-10 बैच की यात्रा भी रद्द कर दी गई थी।

उत्तराखंड में बाढ़ से पहले केवल एक बैच यात्रा पर जा पाया था और यह 11 जुलाई को लौट आया था। इस यात्रा को पूरा करने में आम तौर पर लगने वाले 22 दिन से अधिक का समय लगा था।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, वर्ष 2012 में 774 श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलाश मानसरोवर यात्रा, उत्तराखंड, Kailash Mansarovar, Uttarakhand