प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
सरकार ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती जागरूकता के बीच आज सरीसृपों, उदबिलाव, लोमड़ी की खालों के आयात पर रोक लगा दी.
विदेशी व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा है कि आईटीसी (एचएस) 2012 के अध्याय 41 और 43 के तहत कुछ जिन्सों की आयात नीति की समीक्षा की गई है.
यह दोनों अध्याय खाल, चमड़ा, फर वाली खाल, और कृत्रिम फर के आयात से संबंधित नीति के बारे में हैं. पूर्व में यह आयात वन्य जीव (सुरक्षा) कानून 1972 और ‘कन्वेन्शन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एन्डेन्जर्ड स्पिशीज’ के तहत आने वाला विषय था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विदेशी व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा है कि आईटीसी (एचएस) 2012 के अध्याय 41 और 43 के तहत कुछ जिन्सों की आयात नीति की समीक्षा की गई है.
यह दोनों अध्याय खाल, चमड़ा, फर वाली खाल, और कृत्रिम फर के आयात से संबंधित नीति के बारे में हैं. पूर्व में यह आयात वन्य जीव (सुरक्षा) कानून 1972 और ‘कन्वेन्शन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एन्डेन्जर्ड स्पिशीज’ के तहत आने वाला विषय था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्र सरकार, वन्य जीव संरक्षण, सरीसृप, उदबिलाव, लोमड़ी, खालों के आयात पर रोक, Central Goverment, Wild Life (Protection) Act, Raptile, Animal Skins, Import Ban