विज्ञापन

दक्षिण कोरिया में लंपी स्किन डिजीज के एक और मामले की पुष्टि, मामलों की संख्‍या बढ़कर 24 हुई

एलएसडी एक बहुत ज्यादा संक्रामक बीमारी है जो त्वचा के घाव, बुखार और भूख न लगने का कारण होता है. इसकी वजह से दूध का उत्पादन कम हो जाता है और गंभीर मामलों में मृत्यु भी हो जाती है.

दक्षिण कोरिया में लंपी स्किन डिजीज के एक और मामले की पुष्टि, मामलों की संख्‍या बढ़कर 24 हुई
Lumpy Skin Disease: एलएसडी एक बहुत ज्यादा संक्रामक बीमारी है.

दक्षिण कोरिया के मवेशियों में लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) का एक और मामला सामने आया है. कृषि मंत्रालय ने कहा कि अब इसके मामलों की संख्‍या बढ़कर 24 हो गई है. समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के अनुसार, नवीनतम मामला सियोल से लगभग 330 किलोमीटर दक्षिण में गोहेंग में एक मवेशी फार्म में पाया गया, जहां 54 दुधारू गायें पाली जाती हैं. मंत्रालय ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कीटाणुशोधन अभियान चलाते समय फार्म और वहां से जुड़े कर्मियों और वाहनों के लिए एक ठहराव आदेश जारी किया.

इस संक्रामक बीमारी के लक्षण

एलएसडी एक बहुत ज्यादा संक्रामक बीमारी है जो त्वचा के घाव, बुखार और भूख न लगने का कारण होता है. इसकी वजह से दूध का उत्पादन कम हो जाता है और गंभीर मामलों में मृत्यु भी हो जाती है. यह स्किन डिजीज मवेशियों और भैंसों को प्रभावित करता है और मच्छरों और अन्य खून चूसने वाले कीड़ों द्वारा फैलता है. अक्टूबर में दक्षिण कोरिया ने मवेशियों में लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) के एक और मामले की सूचना दी. कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के अनुसार, लेटेस्ट मामला सियोल से लगभग 147 किलोमीटर दक्षिण में चुंगजू में एक मवेशी फार्म में पाया गया.

यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट दूध में मिलाकर पी लीजिए एक चम्मच जायफल पाउडर, मिलेगें ऐसे फायदे कि लोग हो जाएंगे आपके दीवाने

डिसइनफेक्टेड व्हीकल होंगे तैनात 

सरकार ने कहा कि बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपलब्ध डिसइनफेक्टेड व्हीकल को तैनात किया जाएगा. कृषि मंत्रालय ने प्रांतीय सरकारों से देश भर में इस तरह के और मामले सामने आने के प्रति सतर्क रहने और इस महीने के अंत तक मवेशियों का टीकाकरण पूरा करने का आह्वान किया है.

देश में इस साल अगस्त में मवेशियों में एलएसडी का पहला मामला सामने आया था. कृषि मंत्रालय ने कहा कि इस मामले की पुष्टि सियोल से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण में स्थित अनसियोंग के एक पशु फार्म में हुई, जहां 80 गायें पाली जाती हैं.

यह भी पढ़ें: तेजी से बालों की ग्रोथ बढ़ाने में बेहद मददगार हैं ये फूड्स, रोजाना डाइट में शामिल करने से मिल सकते हैं लंबे, घने बाल

पिछले साल नवंबर के बाद से दक्षिण कोरिया में एलएसडी का यह पहला मामला था. इस बीच दक्षिण कोरिया के कृषि मंत्रालय ने हाल ही में कहा कि वह 2025 में एलएसडी के लिए एक जेनेटिक डायग्नोस्टिक किट का व्यवसायीकरण करने की योजना बना रहा है.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com