
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
एम्स के डाक्टरों के दल की ओर से तैयार प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का लीवर फट गया था और झटके के कारण उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा।
एम्स के सूत्रों ने बताया, उनका लीवर फट गया, जिसके कारण अंदरूनी रक्तस्राव शुरू हो गया। अचानक झटके के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा। कोई भी बाह्य घाव ऐसे नहीं थे, जिसके कारण मौत हो सकती थी।
मुंडे का पोस्टमार्टम एम्स के एक मेडिकल बोर्ड ने किया, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को 11 अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय लाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एम्स, गोपीनाथ मुंडे, गोपीनाथ मुंडे का निधन, मुंडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, भाजपा, AIIMS, Gopinath Munde, Post-mortem Report Of Munde, BJP