विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

...तो इस मामूली सी रकम के लिए हुई थी 'गोल्ड मैन' दत्ता फुगे की हत्या

...तो इस मामूली सी रकम के लिए हुई थी 'गोल्ड मैन' दत्ता फुगे की हत्या
दत्ता डी. फुगे की हत्या का आरोप उनके बेटे के दोस्तों पर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दत्ता फुगे पर तलवार, चाकू, डंडे और दरांती से हमला किया गया था
फुगे ने एक करोड़ रुपये में 22 कैरेट शुद्ध सोने की शर्ट बनवाई थी
बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप, 5 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
पुणे: पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले खुलासे में शनिवार को कहा कि सोने की शर्ट पहनने के कारण 'गोल्ड मैन' नाम से मशहूर पुणे के करोड़पति दत्ता डी. फुगे की हत्या उसके बेटे के उन दोस्तों ने की है, जिनसे फुगे ने कथित रूप से डेढ़ लाख रुपये लिए थे।

'पिंपरी गोल्डमैन' के नाम से चर्चित फुगे पर पुणे में दिघी के पास शुक्रवार सुबह तलवार, चाकू, डंडे और दरांती से हमला किया गया था। उसके बाद बड़े पत्थरों से मार-कर उसकी हत्या कर दी गई।

गोल्डमैन के बेटे शुभम डी. फुगे के बयान के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चार अन्य फरार हैं।

ये पांच हैं अमोल उर्फ बल्ली के. पाथारे (24), शैलेश एस. वाल्के (26), विशाल डी. पाख्रे (32), निवरुत्ती उर्फ बालुकिशन वाल्के (35) और प्रमोद एस. धोलपुरिया (23)। फरार लोगों में इस हत्या का मुख्य साजिशकर्ता मोहिते भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को करीब 10 बजे रात मुख्य अभियुक्त अतुल मोहिते ने शुभम को यह याद दिलाने के लिए फोन किया कि वह एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी में अपने पिता को भी लेता आए।

मोहिते ने शुभम को यह भी कहा था कि वह रास्ते में पार्टी के लिए 10 पार्सल बिरयानी और दो पैकेट सिगरेट ले लेगा। शुभम ने यह संदेश अपने पिता को दे दिया और अपनी कार से साथी रोहन पंचाल के साथ खाने के पैकेट लाने चला गया।

जब वे पार्टी के लिए तय जगह पर पहुंचे तो देखा कि मोहिते और अन्य उसके पिता पर हमला कर रहे हैं। उसने अपनी कार रोकी और मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बहुत अधिक खून बह रहा था और बुरी तरह जख्मी अवस्था में पड़े फुगे निर्जन स्थान पर आखिरी सांसें ले रहे थे।

इस घटना को देखकर शुभम एवं पंचाल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और घटना की जानकारी दी। अंधेरे का लाभ उठाकर मोहिते और करीब 10 अन्य फरार हो गए। इस घटना के प्रमुख प्रत्यक्षदर्शी शुभम एवं पंचाल ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फुगे की पत्नी सीमा भी वारदात स्थल पर पहुंच गई।

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इस जघन्य अपराध के पीछे वे 1.5 लाख रुपये थे, जिसे फुगे को अभियुक्तों को लौटाना था। तड़क-भड़क वाली जीवनशैली के लिए चर्चित फुगे सामान्य तौर पर हथियारबंद निजी अंगरक्षकों को लेकर चलता था। यह स्पष्ट नहीं है कि उस रात वे उसके साथ क्यों नहीं थे।

साल 2012 में फुगे तब सुर्खियों में आया था, जब उसने एक करोड़ रुपये में 22 कैरेट शुद्ध सोने की शर्ट बनवाई, जिसमें बटन के रूप में छह चमकदार नगीने लगे थे। वह इसके साथ उसकी डिजाइन से मिलती-जुलती सोने की बेल्ट पहनता था।

उसका मुख्य व्यवसाय सूद पर पैसा देना था। इसके अलावा वह पत्नी के साथ 'वक्रतुंड चिट फंड प्राइवेट लिमिटेड' नाम से कंपनी चलाता था। हाल के समय में उसके खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी।

उसकी सोने की शर्ट को दुनिया की सबसे महंगी शर्ट करार दिया गया था। वह करीब 3.5 किलोग्राम शुद्ध सोने से बना था। उसे पुणे के रांका ज्वैलर्स ने बनाया था।

उस शर्ट पर 14 हजार से अधिक सोने के फूल बने हैं और बारीक मखमल पर एक लाख से अधिक सितारे जड़े हैं। कहा गया था कि वह सामान्य कपड़े के जितना ही पहने में आरामदेह है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस, सोने की शर्ट, गोल्ड मैन, पुणे, करोड़पति, दत्ता डी. फुगे, फुगे की हत्या, Goldman, Datta Phuge, 1.5 Lac Rupees, Pune, Gold Shirt, Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com