Gold-Silver Price Updates : बहुमूल्य धातु सोने-चांदी में गिरावट का रुख चल रहा है. बुधवार के कारोबारी सत्र में चांदी में बड़ी गिरावट आई थी, वहीं सोना भी गिरा था. लेकिन फ्यूचर मार्केट में सोना 50,000 के निशान के और करीब पहुंच गया. तेज मांग के चलते सोने की वायदा कीमतें बढ़ीं. बुधवार को वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 116 रुपए की हानि के साथ 48,772 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था.
चांदी की कीमत में 1291 रुपए की गिरावट आई. चांदी 72,127 रुपए प्रति किलोग्राम के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 1,291 रुपए टूटकर 70,836 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई.
क्या हैं अलग-अलग शहरों में कीमतें
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,924, 8 ग्राम पर 39,392, 10 ग्राम पर 49,240 और 100 ग्राम पर 4,92,400 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,910 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,010 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,260 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 48,240 और 24 कैरेट सोना 49,240 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,010 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 51,350 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,480 और 24 कैरेट 50,710 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 72,900 रुपए प्रति किलो है.
दिल्ली में चांदी 72,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,500 रुपए प्रति किलो है.
वायदा बाजार का रुख
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 88 रुपये की तेजी के साथ 49,513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 88 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 12,495 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
चांदी की कीमत 369 रुपये की गिरावट के साथ 71,879 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 369 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,879 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 11,405 लॉट के लिये सौदे किये गये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं