
Gold-Silver Rate Updates : सोने-चांदी के दामों में पिछले कुछ सत्रों से लगातार बढ़ोतरी जारी है. लगातार तीन हफ्तों से निवेशक सोने में तेजी देख रहे हैं. सोमवार के कारोबार में सोने में 95 रुपए की बढ़त आई थी, वहीं आगे का कारोबार भी सकारात्मक रहने की उम्मीद जताई जा रही है. स्थानीय सर्राफा बाजार को वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. वहीं देश में कोरोनावायरस की स्थिति के चलते निवेशकों ने सोने का सहारा लिया है. इसलिए पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी आई है.
अगर फिलहाल की कीमतों पर नजर डालें तो वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी का रुख और रुपये में गिरावट आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 95 रुपये से बढ़कर 48,015 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था. चांदी भी इस दौरान 154 रुपये की तेजी के साथ 70,998 रुपये प्रति किलो हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,882 डॉलर प्रति औंस पर ऊंचा रहा जबकि चांदी का भाव 27.67 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,672
995- 48,477
916- 44,584
750- 36,504
585- 28,473
सिल्वर 999- 71,075
वायदा कीमतों में आई तेजी
ताजा कारोबार में सोने की मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 56 रुपये की तेजी के साथ 48,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 56 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 5,703 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
चांदी में भी तेजी आई. वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 373 रुपये की तेजी के साथ 71,422 रुपये प्रति किलो हो गई. MCX पर चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 373 रुपये यानी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,422 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 10,872 लॉट के लिये सौदे किए गए.
(भाषा से इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं