Gold Silver Price, 12th April 2021: कोरोना काल में कमोडिटी बाजार में भी अनिश्चितताओं के बादल छाए हुए हैं, जिसके कारण निवेशक सोने में निवेश को लेकर उत्सुकता जता रहे हैं. लिहाजा इसके दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि यह उछाल मामूली है लेकिन सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार आज 12 अप्रैल को सोने के दाम एक रुपये प्रति ग्राम बढ़ गए. जिसके बाद 22 कैरेट सोने का भाव 45 हजार 670 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का भाव 49 हजार 820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
Read Also: बीते वित्त वर्ष में गोल्ड ईटीएफ में निवेश चार गुना होकर 6,900 करोड़ रुपये पर
हालांकि, यह बता दें कि बेशकीमती धातु सोना अब भी अपने रिकॉर्डस्तर से 9 रुपए सस्ता चल रहा है. अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है.
आपके शहर में सोने का भाव
दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,670 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,820 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,720 और 24 कैरेट सोना 45,720 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,870 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,570 रुपए हैं. चेन्नई में सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है. यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 43,740 और 24 कैरेट 47,720 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
Read Also: खुदाई में मिला जमीन में छिपा 'खजाना', मटके से निकले सोने-चांदी के कीमती जेवरात
चांदी के दाम
सोने के विपरित चांदी के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रही है. चांदी के दाम 66 हजार 900 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बना हुआ है. अगर अलग-अलग शहरों में चांदी की बात करें तो दिल्ली में चांदी 66,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी चांदी की कीमत यही बनी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं