Gold-Silver Price Today : बुलियन मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. जून तिमाही में बेहतर यूएस जॉब डेटा आने और मजबूत डॉलर से सोने की कीमतें प्रभावित हुई हैं. निवेशकों को आशंका है कि यूएस फेडरल रिजर्व बैंक उम्मीद से पहले नीतिगत दरों में बढ़ोतरी कर देगा, जिसके चलते बाजार में सुस्ती दिख रही है. सोमवार को प्रति 100 ग्राम सोने के दाम में 4,100 रुपये की गिरावट आई है, यानी कि 10 ग्राम सोना 410 रुपये सस्ता हुआ है.
देश में 22 कैरेट सोना अधिकतर जगहों पर 46,000 से निचले दायरे में आ गया है. सोने ने अपना पिछला रिकॉर्ड हाई अगस्त, 2020 में छुआ था, जब इसकी कीमतें 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थीं. अब कीमतें फिर से 46,000 रुपये 10 ग्राम के दायरे में आ गई हैं.
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने में नरमी बनी हुई है. गोल्ड फ्यूचर 0.4 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर सोना 1,732.90 यूएस डॉलर प्रति औंस चल रहा था. वहीं स्पॉट प्राइस यानी सोने की हाजिर कीमतें 1,730.47 यूएस डॉलर प्रति औंस बनी हुई थीं. अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार मे भारतीय समयानुसार सुबह 11.48 पर MCX पर गोल्ड में 0.16 फीसदी की उछाल दर्ज हो रही थी और धातु 1734,31 डॉलर प्रति के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी में 0.59 फीसदी की उछाल दिख रही थी और धातु 23.61 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था.
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,627, 8 ग्राम पर 37,016 10 ग्राम पर 46,270 और 100 ग्राम पर 4,62,700 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,270 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,490 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,590 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,270 और 24 कैरेट सोना 46,270 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,740 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 47,740 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,790 और 24 कैरेट 47,770 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 62,800 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 62,800 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 68,800 रुपए प्रति किलो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं