विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2021

Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में आई तेजी, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड

Gold Silver Price, 19th March 2021: पिछले दो सेशन से सोने में सुधार देखा जा रहा है. सोना अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 11,000 रुपए सस्ता हो चुका है. और अब त्योहार और शादी के सीजन के चलते भी सोने की खरीदारी बढ़ी है, ऐसे में सोना मजबूत होता दिख रहा है.

Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में आई तेजी, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड
Gold Prices today: सोने की स्पॉट और फ्यूचर कीमतों में आई तेजी.
नई दिल्ली:

पिछले दिनों सोने की डिमांड बढ़ने से इस मेटल के दामों में तेजी आई है. पिछले दो सेशन से सोने में सुधार देखा जा रहा है. सोना अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 11,000 रुपए सस्ता हो चुका है. और अब त्योहार और शादी के सीजन के चलते भी सोने की खरीदारी बढ़ी है, ऐसे में सोना मजबूत होता दिख रहा है. वहीं, चांदी के दामों में भी बड़ा उछाल दर्ज किया गया है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 105 रुपये सुधरकर 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी. पिछला बंद भाव 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

चांदी भी प्रति किलोग्राम 1,073 रुपये की तेजी के साथ 67,364 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गयी. पिछले दिन का बंद भाव 66,291 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 26.36 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा.

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 44,861
995-  44,681
916- 41,093
750- 35,646
585- 26,244
सिल्वर 999- 67,049

गोल्ड फ्यूचर भी उछला

वहीं सोने की हाजिर मांग मजबूत है, जिसके चलते गोल्ड फ्यूचर की कीमतों में भी तेजी दिख रही है. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 197 रुपये की तेजी के साथ 44,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 197 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 8,384 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com