विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2021

Gold Price : एक महीने में सबसे सस्ता चल रहा है गोल्ड, चांदी भी गिरी, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price, 13th September, 2021: सोने के दामों में आज उछाल आई है, लेकिन फिर भी येअपने 1 महीने के सबसे निचले स्तर पर चल रहा है. आज सोने में 0.14 फीसदी की तेजी आई और यह 46,872 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. वहीं चांदी 0.4% गिरकर 63,345 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर पहुंची है.

Gold Price : एक महीने में सबसे सस्ता चल रहा है गोल्ड, चांदी भी गिरी, चेक करें लेटेस्ट प्राइस
Gold Price : सोने में आज तेजी, लेकिन एक महीने के निचले स्तर पर.
नई दिल्ली:

सोने के दामों में पिछले हफ्ते काफी गिरावट आई थी, जिसके बाद इस हफ्ते भी बुलियन मार्केट बहुत मजबूती नहीं दिखा रहा है. हालांकि सोने के दामों में आज सोमवार को उछाल आई है, लेकिन फिर भी येलो मेटल अपने 1 महीने के सबसे निचले स्तर पर चल रहा है. आज सोने में 0.14 फीसदी की तेजी आई और यह 46,872 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. वहीं चांदी आज कमजौर वैश्विक संकेतों के बीच 0.4% गिरकर 63,345 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंची है. इंटरनेशनल स्पॉट गोल्ड की कीमत सोमवार को 1,787.40 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट दिख रही थी. 

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.37 पर MCX पर गोल्ड में 0.16 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1790.78 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.27 फीसदी गिर गई थी और यह 23.71 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,159
995- 46,970
916- 43,198
750- 35,369
585- 27,588
सिल्वर 999- 64,067

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,707, 8 ग्राम पर 37,656, 10 ग्राम पर 47,070 और 100 ग्राम पर 4,70,700 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,070 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,140 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,340 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,070 और 24 कैरेट सोना 47,070 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,440 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,140 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,390 और 24 कैरेट 48,390 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 63,400 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 63,400 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 67,800 रुपए प्रति किलो है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: