Gold Price Today : 46,000 के करीब बिक रहा है 22 कैरेट सोना, चेक करें क्या चल रहे हैं गोल्ड-सिल्वर के रेट

Gold-Silver Price Updates : पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर इंडेक्स में आखिरकार गिरावट आने के बाद बुलियन मार्केट में तेजी देखी गई है. अगर भारत में देखें तो सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब सस्ता चल रहा है.

Gold Price Today : 46,000 के करीब बिक रहा है 22 कैरेट सोना, चेक करें क्या चल रहे हैं गोल्ड-सिल्वर के रेट

Gold Price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में आई उछाल.

नई दिल्ली:

कुछ दिनों की सुस्ती देखने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में शुक्रवार यानी 10 सितंबर को उछाल दिखा है. पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर इंडेक्स में आखिरकार गिरावट आने के बाद बुलियन मार्केट में तेजी देखी गई है. अगर भारत में देखें तो सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब सस्ता चल रहा है. अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.02 पर MCX पर गोल्ड में 0.27 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1799.05 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रही थी और यह 24.22 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,159
995- 46,970
916- 43,198
750- 35,369
585- 27,588
सिल्वर 999- 64,067

22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,799, 8 ग्राम पर 37,592, 10 ग्राम पर 46,990 और 100 ग्राम पर 4,69,900 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,990 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,090 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,290 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,990 और 24 कैरेट सोना 46,990 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,530 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,340 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,510और 24 कैरेट 48,560 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 63,900 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 64,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 68,500 रुपए प्रति किलो है.