Gold Silver Rates Today 15th september : सोने की कीमत अभी प्रति दस ग्राम 22 कैरेट की 46,140 रुपये पर बनी हुई है. जबकि 24 कैरेट का शुद्ध सोना (Gold Price Today) 50,340 रुपये प्रति तोले पर है. इसमें एक दिन के मुकाबले मामूली उतार-चढ़ाव ही देखा गया है. सोने और चांदी के दाम अभी अपने रिकॉर्ड स्तर से 9 हजार रुपये सस्ता चल रहा है. कीमतों में कमी के कारण विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह खरीदारी का सही समय है, क्योंकि त्योहारों के आने के वक्त सोने और चांदी (Gold Jwellery) में फिर तेजी दिख सकती है.
गोल्ड रिटर्न्स की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में एक ग्राम सोने की कीमत (Gold Silver Rates ) 4614 रुपये पर है. जबकि 8 ग्राम सोना 36,912 रुपये है. अगर 100 ग्राम सोने की बात करें तो यह 4,61,400 पर है. ये सभी रेट 22 कैरेट सोने के हैं. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 5034 पर है. यानी प्रति तोला यह 50,340 रुपये है. चांदी का भाव प्रति किलो 62806 रुपये पर चल रहा है.
चेन्नई में सोना प्रति दस ग्राम 44,600, कोलकाता और मुंबई में 46,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है. अगर सितंबर माह की बात करें तो सोना करीब 700-800 रुपये टूट चुका है. चांदी में भी लगातार नरमी दिख रही है.
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के हिसाब से अलग प्योरिटी के सोने की कीमत भी आपको बता दें, जो एक स्टैंडर्ड भाव दिखाती हैं. ये सभी दाम टैक्स और अन्य अधिभारों के पहले के हैं. वास्तविक कीमत यानी सोने या चांदी के आभूषण खरीदते वक्त ज्यादा हो सकती है.
सोना (995) - 40628
सोना(916) -37365
सोना (999) -40791
सोना(750)- 30593
सोना (585)-23863
सिल्वर (999)-46395
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं