
दिल्ली में सोने की कीमत 46 हजार रुपये के ऊपर पहुंच गई है और त्योहारी सीजन में यह तेजी पकड़ सकता है. कारोबारी विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी सीजन के अलावा महंगाई की चिंता में वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट के बाद भी सोना महंगा हो सकता है. फिलहाल भारत में सोना 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने रिकॉर्ड स्तर से काफी सस्ता है. अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.02 पर MCX पर गोल्ड में 0.20 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है और ये 1790.68 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था.
वहीं चांदी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी और यह 23.67 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की कीमतें देखें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (Gold Price Daily) ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,208
995- 47060
916- 43,110
750- 35,600
585- 27,588
सिल्वर 999- 63,475
22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns साइट के अनुसार, मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 5034, 8 ग्राम पर 40,272, 10 ग्राम पर 50,340 और 100 ग्राम पर 503400 रुपये चल रहा है. अगर प्रति 10 ग्राम की बात करें तो 22 कैरट सोना 46,140 पर बिक रहा है.
बड़े शहरों में दाम
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमत देखें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,140 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,390 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,010 और 24 कैरेट सोना 47,010 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,550 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,250 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,390 और 24 कैरेट 48,390 रुपये पर है.
चांदी में उतार-चढ़ाव
चांदी की कीमत (Silver Price Today) देखें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 63,400 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 63,400 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 63,500 रुपए प्रति किलो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं