विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2021

Gold Price Today : महंगा हो जाएगा सोना! अभी रिकॉर्ड हाई से 10,000 रुपये सस्ता खरीदें, देखें ताजा रेट

Gold, Silver Price Today on 27th September, 2021 : अगले कुछ हफ्तों में सोने के दाम उछल सकते हैं. फेस्टिव सीजन के चलते सोने के दामों में उछाल दर्ज होगी क्योंकि मांग बढ़ जाएगी. फिलहाल सोना अपने रिकॉर्ड हाई लगभग 10,000 सस्ता चल रहा है लेकिन जल्द शुरू हो रहे फेस्टिव और वेडिंग सीजन के चलते इसकी कीमतें बढ़ेंगी.

Gold Price Today : महंगा हो जाएगा सोना! अभी रिकॉर्ड हाई से 10,000 रुपये सस्ता खरीदें, देखें ताजा रेट
Gold Price Today : अगले कुछ हफ्तों में सोने के दामों में आ सकता है उछाल.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today : देश में सोने के दाम (Gold Price) लगातार गिरावट का रुख दिखा है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में सोने के दाम उछल सकते हैं. फेस्टिव सीजन के चलते सोने के दामों में उछाल दर्ज होगी क्योंकि मांग बढ़ जाएगी. फिलहाल सोना अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 के लेवल से लगभग 10,000 सस्ता चल रहा है लेकिन जल्द शुरू हो रहे फेस्टिव और वेडिंग सीजन के चलते इसकी कीमतें बढ़ेंगी. आज सोमवार यानी 27 सितंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन मार्केट में तेजी के चलते घरेलू वायदा बाजार में तेजी आई है. वैसे शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में स्थानीय सर्ऱाफा बाजार में सोने में बड़ी गिरावट दिखी थी.

आज सुबह मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.36 फीसदी की तेजी दर्ज हुई थी और गोल्ड 46,162 रुपये प्रति ग्राम पर था. वहीं, सिल्वर फ्यूचर 1.04 फीसदी की उछाल के साथ 60,578 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. 

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.10 पर MCX पर गोल्ड में 0.58 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1759.64 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.06 फीसदी की उछाल लेकर 22.66 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 46,274
995- 46,089
916- 42,387
750- 35,120
585- 27,393
सिल्वर 999- 60,410

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,624, 8 ग्राम पर 36,992, 10 ग्राम पर 46,240 और 100 ग्राम पर 4,62,400 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,240 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,350 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,480 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,240 और 24 कैरेट सोना 46,240 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,900 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,600 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,690 और 24 कैरेट 47,660 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 60,500 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 60,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 64,700 रुपए प्रति किलो है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: