Gold Price Today : डॉलर में कमजोरी से सोना संभला, चांदी भी चमकी; आज इस रेट पर बिक रहा 1 ग्राम गोल्ड

Gold, Silver Price Today on 22nd September, 2021 : पिछले कुछ हफ्तों से काफी गिरावट देख रहा सोना पिछले दिन डॉलर में कमजोरी आने से थोड़ा मजबूत दिख रहा है. हालांकि, भारत में अब भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे चल रहा है.

Gold Price Today : डॉलर में कमजोरी से सोना संभला, चांदी भी चमकी; आज इस रेट पर बिक रहा 1 ग्राम गोल्ड

Gold Price Today : हल्की गिरावट के बावजूद सोना आज डॉलर में कमजोरी से हुआ मजबूत.

नई दिल्ली:

यूएस फेडरल रिजर्व बैंक के पॉलिसी मीटिंग के पहले बुलियन मार्केट में निवेशक सतर्क दिख रहे हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैठक के नतीजे आने के पहले डॉलर में कमजोरी दिखी है, जिससे सोना थोड़ा संभला है, हालांकि, घरेलू बाजार में सोने में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.09 फीसदी की गिरावट आई और येलो मेटल आज सुबह 46,596 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था. वहीं, सिल्वर में आज उछाल दर्ज की गई. सिल्वर फ्यूचर आज 0.66 फीसदी की तेजी के साथ उछलकर 60,834 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कुछ हफ्तों से काफी गिरावट देख रहा सोना पिछले दिन डॉलर में कमजोरी आने से थोड़ा मजबूत दिख रहा है. हालांकि, भारत में अब भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे चल रहा है.

अगर रुपये की बात करें तो बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 73.70 पर पहुंचा था. मंगलवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे सुधरकर 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

फेड मीटिंग के नतीजों को देखते हुए आगे सोने की दिशा तय होगी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने मंगलवार को कहा, ‘दो दिवसीय अमेरिकी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक आज से शुरू हो रही है. निवेशकों को बांड खरीद कार्यक्रम को लेकर फेडरल रिजर्व के रुख का इंतजार है.'

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.37 पर MCX पर गोल्ड में 0.08 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1776.57 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 22.78 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 46,513
995- 46,327
916- 42,606
750- 34,885
585- 27,210
सिल्वर 999- 60,200

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,634, 8 ग्राम पर 37,072, 10 ग्राम पर 46,340 और 100 ग्राम पर 4,63,400 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,390 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,600 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,810 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,340 और 24 कैरेट सोना 46,340 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,560 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,260 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,100 और 24 कैरेट 48,110 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 50,900 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 60,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 65,100 रुपए प्रति किलो है.