विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

Goa Election Results : AAP ने जीतीं दो सीटें, केजरीवाल बोले- 'ईमानदार राजनीति की शुरुआत'

Goa Election Results : आम आदमी पार्टी के प्रमुख संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि उनकी पार्टी ने गोवा में दो सीटें जीत ली हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत हो रही है.

Goa Election Results : AAP ने जीतीं दो सीटें, केजरीवाल बोले- 'ईमानदार राजनीति की शुरुआत'
Election Results 2022 : केजरीवाल ने गोवा के नतीजों पर किया ट्वीट. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि उनकी पार्टी ने गोवा में दो सीटें जीत ली हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत हो रही है. दोपहर 1.50 के आसपास गोवा में बीजेपी के पास 18 सीटें दिख रही थीं, कांग्रेस के पास 12, टीएमसी के पास 4 और आप प्लस के पास 3 सीटें और अन्य के पास 3 सीटें दिख रही थीं.

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'आप ने गोवा में दो सीटें जीत ली हैं, Capt Venzy और Er Cruz को बधाई और शुभकामनाएं. गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत हो गई है.'

बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 21 है. बीजेपी अभी तक के रुझानों में इस आंकड़े से बीजेपी बहुमत आंकड़ों से बस तीन सीटें दूर दिख रही है. हालांकि, पार्टी का दावा है कि उनके पास पहले ही तीन निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन है, जिससे कि वो सरकार बनाने में सफल हो जाएगी.

सीएम प्रमोद सावंत ने दावा किया कि उनके पास तीन निर्दलीय विधायक हैं, उन्होंने नाम भी साझा किए- एंटोनियो वास, चंद्रकांत शेत्ये और एलेक्स रेजीनाल्ड.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com