गोवा के उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत पहले से ही हिन्दू राष्ट्र है।
डिसूजा ने कहा, मेरी राय दूसरों के नजरिए से गलत हो सकती है। मैं यह स्वीकार करता हूं। मैं यह नहीं कहता कि यही सही राय है। आप मुझे गलत कह सकते हैं। यदि मेरी राय से किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं।
गौरतलब है कि डिसूजा ने शुक्रवार को कहा था, भारत एक हिन्दू राष्ट्र है। यह हिन्दुस्तान है। हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी भारतीय हिन्दू हैं। मैं भी एक हिन्दू हूं। मैं एक ईसाई हिन्दू हूं।
डिसूजा के इस बयान ने राजनीतिक हलकों और राष्ट्रीय मीडिया में हलचल मचा दी। यहां तक कि विपक्ष ने गोवा के रोमन कैथोलिक चर्च से डिसूजा को समाज से बहिष्कृत करने की मांग कर डाली।
गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ अल्पसंख्यक सदस्यों में से एक डिसूजा की छवि राज्य के ईसाई समुदाय के बीच पार्टी के 'पोस्टर ब्वॉय' की है। गोवा की कुल जनसंख्या का 26 फीसदी ईसाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं