विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2022

यूक्रेन से लौटी लड़की ने सुनाई खौफनाक दास्तां, कहा - "एक वक्त तो लगा, घर लौट ही नहीं पाऊंगी..."

यूक्रेन के बिगड़ते हालात देख एक वक्त तो संस्कृति को लगा कि अब मैं घर वापस नहीं पहुंच पाऊंगी.’’उसने कहा कि अगले दिन सुबह सीमा पार करने के बाद उसकी जान में जान आई. उसने कहा कि रोमानिया में तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे था.

यूक्रेन से लौटी लड़की ने सुनाई खौफनाक दास्तां, कहा - "एक वक्त तो लगा, घर लौट ही नहीं पाऊंगी..."
यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.
नई दिल्ली:

युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत लौटी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली एक छात्रा ने कहा कि उसे एक समय ऐसा लगा था कि वह कभी घर नहीं लौट पाएगी. ग्रेटर नोएडा में रहने वाली संस्कृति सिंह बुधवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से भारत पहुंची. वह यूक्रेन में इवोना शहर के एक विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहती थी. संस्कृति ने कहा कि रूस के हमले का इनोवा में ज्यादा असर नहीं हुआ था, लेकिन हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था और छात्रावास के भोजनालय में खाना बनना बंद हो गया था। उसने कहा कि दुकानों और एटीएम पर लंबी-लंबी कतारें लगी थीं.

संस्कृति ने कहा, ‘‘इसे देखते हुए विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह बनाए और हर समूह को अलग-अलग काम की जिम्मेदारी सौंपी गई. किसी को खाना बनाने, तो किसी को बाजार से सामान लाने की जिम्मेदारी दी गई, पानी महंगा हो गया था. सामान्य तौर पर पांच लीटर पानी की बोतल 40 से 45 रुपये में मिलती थी, लेकिन वह 100 रुपये से अधिक की हो गई थी.''संस्कृति ने बताया कि वह 26 फरवरी की सुबह रोमानिया और यूक्रेन की सीमा पर पहुंच गई थी, जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: पीएम ने दूसरे देशों पर निर्भरता कम करने की दी सलाह, मेक इन इंडिया पर दिया खास जोर

उसने कहा कि उस समय सीमा भारतीय छात्रों के लिए बंद थी और उसे बताया गया कि सीमा को अगले दिन खोला जाएगा. संस्कृति ने ये भी बताया कि, ‘‘तब मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं घर वापस नहीं पहुंच पाऊंगी.''उसने कहा कि अगले दिन सुबह सीमा पार करने के बाद उसकी जान में जान आई. उसने कहा कि रोमानिया में तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे था, ऐसे में वहां के लोग भारतीय छात्रों को कंबल दे रहे थे और उनके खान-पान का प्रबंध कर रहे थे.

ये भी देखें: 

VIDEO: यूक्रेन के पड़ोसी देशों से करीब 800 भारतीयों को लेकर लौटे वायुसेना के चार विमान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com