विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2014

मेरठ में युवती से कथित रेप, वारदात की वीडियो क्लिप बनाई

मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक 20-वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसकी वीडियो क्लिप बनाई और बाद में क्लिप का डर दिखाकर उसके साथ दोबारा दुष्कर्म करने की कोशिश की।

युवती के इनकार करने पर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। जिला पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पीड़िता के परिजन की तहरीर पर आरोपी युवक और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है। प्रवक्ता के अनुसार पीड़िता की चिकित्सा जांच कराई गई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दुष्कर्म की घटना करीब एक माह पुरानी है। घटना के समय युवती घर पर अकेली थी। इसका लाभ उठाकर आरोपी घर में घुसा और कथित तौर पर युवती के साथ दुष्कर्म कर अपने मोबाइल से उसकी वीडियो क्लिप बनाई। बाद में आरोपी ने युवती को धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया, तो वह उसकी वीडियो इंटरनेट पर डालकर उसे बदनाम कर देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेरठ में बलात्कार, युवती से रेप, मेरठ रेप, Meerut Rape, Woman Raped, Crime Against Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com