विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2011

हवाला मामले में गिलानी से दिल्ली पुलिस की पूछताछ

नई दिल्ली: पाकिस्तान समर्थक कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हवाला मामले में पूछताछ की जिसमें उनके एक करीबी सहयोगी गुलाम मोहम्मद भट को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पूछताछ से बचते रहे गिलानी ने सुबह दिल्ली छोड़ने की असफल कोशिश की और सहायक पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) भीष्म सिंह ने उन्हें हवाई अड्डे के नजदीक रोक लिया। गिलानी को लोधी रोड लाया गया और वहां उनका बयान लेने के साथ ही पूछताछ भी की गई। दो घंटे की पूछताछ के दौरान गिलानी का भट से आमना-सामना कराया गया जो 21 जनवरी को गैर कानूनी गतिविधियों के तहत गिरफ्तारी के बाद से पुलिस हिरासत में है। गिलानी से पूछताछ पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनसे हवाला मामले में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने का आग्रह किया था। चिदंबरम ने कहा कि गिलानी ने पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं रहने का कारण स्वास्थ्य का खराब होना बताया जिस पर उनसे कहा गया कि वह ठीक होते ही उपलब्ध हों। चिदंबरम ने कहा, हालांकि सुबह वह श्रीनगर जा रहे थे। इसलिए अगर वह यात्रा करने के लिए स्वस्थ हैं तो उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए भी स्वस्थ होना चाहिए। उनका बयान दर्ज हो गया है और अब वह जब जाना चाहें जा सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
हवाला मामले में गिलानी से दिल्ली पुलिस की पूछताछ
'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी  का पलटवार
Next Article
'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी का पलटवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com