हैदराबाद नगर निकाय चुनाव (Greater Hyderabad Municipal Corporation Election) को लेकर बीजेपी और AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी ने निकाय चुनाव प्रचार में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार रखा है. ओवैसी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव में प्रचार करने के लिए अब सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बच गए हैं.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष ओवैसी ने हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा कि ऐसा नहीं लग रहा है कि ये हैदराबाद का चुनाव (GHMC Election). ऐसा लग रहा है कि हम प्रधानमंत्री चुन रहे हैं.
ओवैसी ने कहा, "हैदराबाद का चुनाव इस तरह से लड़ा जा रहा है जैसे कि हैदराबाद के लोग नया वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) चुनने जा रहे हैं. किसी ने मुझे जिन्ना कहा... कुछ और लोग बकवास और झूठ कह रहे हैं."
Hype around #GHMCElections2020 so much that it would seem #Hyderabad is voting to choose @PMOIndia, so many top leaders have been brought in by #BJP that now only @realDonaldTrump is left to come & campaign, says @aimim_national chief @asadowaisi @BJP4Telangana @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/TSQJBzrB8S
— Uma Sudhir (@umasudhir) November 29, 2020
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने बड़े मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को बुलाया है. अब सिर्फ हैदराबाद निकाय चुनाव में प्रचार के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बुलाना बचा है. आप उन्हें बुला सकते हैं, लेकिन कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. इंशाअल्लाह, मजलिस (AIMIM) चुनाव में जीतेगी.
बता दें कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनावी मैदान में उतार दिया है. गृह मंत्री अमित शाह भी आज हैदराबाद में रोड शो कर रहे हैं. हैदराबाद निकाय चुनाव में मतदान एक दिसंबर को होना है.