विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

फर्जी नाम और पते पर संदिग्धों ने ओल्ड सीमापुरी में लिया था फ्लैट, 3 किलो विस्फोटक रखा : सूत्र

पूलिस सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध फरार किराएदार फर्जी नाम और पते पर ओल्ड सीमापुरी के फ्लैट में रह रहे थे.

फर्जी नाम और पते पर संदिग्धों ने ओल्ड सीमापुरी में लिया था फ्लैट, 3 किलो विस्फोटक रखा : सूत्र
गाजीपुर फूल मंडी IED केस के तार ओल्ड सीमापुरी से जुड़े
नई दिल्ली:

दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में मिले आईईडी केस के तार ओल्ड सीमापुरी के एक घर से जुड़े रहे हैं. यहां घर में आईईडी मिला था. हालांकि,  इस घर में रहने वाले संदिग्ध किरायेदार फरार हैं. स्पेशल सेल की तफ्तीश में पता चला है कि ओल्ड सीमापुरी से मिले IED में 3 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. ये विस्फोटक गाजीपुर फूल मण्डी में मिले आईईडी से मेल खाते हैं. कुल्लू से भी इसी तरह का विस्फोटक कार से बरामद हुआ था. 

पूलिस सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध फरार किराएदार फर्जी नाम और पते पर ओल्ड सीमापुरी के फ्लैट में रह रहे थे. इनके मकान मालिक ने पुलिस वेरीफिकेशन भी नहीं कराया था. घर से कुछ कपड़े और कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं. दिलशाद गार्डन ब्लॉक में डिस्ट्रिक्ट पार्क में आईईडी को करीब 8 फुट गहरे गड्ढे में ब्लॉस्ट करके नष्ट किया गया. 

दिल्ली : गाजीपुर IED केस के तार सीमापुरी से जुड़े, संदिग्ध बैग से विस्फोटक बरामद

जिस मकान से IED बरामद हुआ है, वो कासिम नाम के शख्स का है, जिसने कुछ दिन पहले एक लड़के को प्रॉपर्टी डीलर शकील के जरिये अपने मकान का दूसरा फ्लोर एक लड़के को किराए पर दिया था. 10 दिन पहले उसके साथ यहां 3 और लड़के रहने आ गए. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी IED का बैग कमरे में छोड़कर फरार हो गए.

बता दें कि दिल्ली की गाजीपुर फूल मण्डी में 14 जनवरी की सुबह एक लावारिस बैग में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट से भरा आईईडी उपकरण मिला था. इस बम को बाद में निष्क्रिय कर दिया गया था. विस्फोटक को एक लोहे के बक्से में छिपाकर काले रंग के बैग में रखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com