खूब जमा रंग, जब पीएम नरेंद्र मोदी से मिले गज़ल सम्राट गुलाम अली

नई दिल्ली : 'हम तेरे शहर में आए हैं, मुसाफिर की तरह... सिर्फ इक बार मुलाकात का मौका दे दे...' गुलाम अली की यह गज़ल तो आपने सुनी ही होगी। लेकिन जब इस बार वह दिल्ली आए तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए गज़ल नहीं गानी पड़ी, क्योंकि पीएम ने खुद ही उन्हें मुलाकात का न्योता भेज दिया।

अपने-अपने हुनर की दो महान हस्तियां मिलती हैं तो मुलाकात यादगार हो ही जाती है। गज़ल सम्राट गुलाम अली जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो दोनों की ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने दोनों के चाहने वालों के चेहरों पर खुशियों की लहर पैदा कर दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मुलाकात की फोटो स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट (@narendramodi) पर शेयर करते हुए लिखा, 'गुलाम अली साहब से मिलकर बहुत अच्छा लगा... काफी बातें हुईं...' इसके बाद मोदी ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'गुलाम अली साहब ने बताया कि वह 9 साल की उम्र से गाने लगे थे... छह दशक से भी लंबी उनकी यह साधना है...'

'चुपके-चुपके रात-दिन आंसू बहाना याद है...' गाने वाले गज़ल गायक ने इस मुलाकात के बारे में कहा, 'पीएम मोदी के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही... मेरा यहां एक कार्यक्रम था और उन्हें उसके बारे में पता चला तो मुझे मिलने का निमंत्रण भेज दिया...'