
2010 में पुणे के जर्मन बेकरी में ब्लास्ट हुआ था
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुणे की जर्मन बेकरी में 2010 में ब्लास्ट हुआ था
हादसे में 17 लोगों की मौत हुई थी
आरोपी मिर्जा हिमायद बेग़ इस वक्त जेल मे ंहै
ब्लास्ट का 18वां पीड़ित
गौरतलब है कि मिर्ज़ा हिमायत बेग़ को आतंकवादी गतिविधियों के तहत दोषी मानते हुए विशेष अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने हिमायत बेग़ को आतंकवादी गतिविधियों के आरोपों से बरी कर दिया था। विस्फोटक रखने के लिए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दोषी मानते हुए उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी। सरकार का कहना है कि हिमायत बेग़ के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बावजूद हाईकोर्ट ने उसको बरी कर दिया था। हिमायत बेग़ इस समय जेल में बंद है। जर्मन बेकरी ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए थे। अप्रैल 2013 में जब विशेष अदालत ने बेग़ मौत की सज़ा सुनाई, उस समय वह अदालत में रो पड़ा था और कहा था की वह निर्दोष है। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा था की वह ब्लास्ट का 18वां पीड़ित है। हालांकि इस मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र ATS ने उसे मास्टर माइंड बताया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जर्मन बेकरी ब्लास्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट, मिर्ज़ा हिमायत बेग, सुप्रीम कोर्ट, German Bakery Attack, Bombay High Court, Mirza Himayat Baig, Supreme Court