विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

विकीलीक्स का खुलासा : इमरजेंसी के दौरान सीआईए की मदद लेने को तैयार थे जॉर्ज

नई दिल्ली: विकीलीक्स का एक और खुलासा जेडीयू के लिए उलझन पैदा कर सकता है। समाचारपत्र 'द हिन्दू' की वेबसाइट में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक, इमरजेंसी के दिनों में इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ बगावत में जुटे जॉर्ज फर्नांडिस डाइनामाइट धमाकों के लिए सीआईए तक की मदद लेने को तैयार थे।

इसके लिए उन्होंने फ्रांसिसी दूतावास के एक राजनयिक से बातचीत भी की थी।

गौरतलब है कि आज ही इसी वेबसाइट पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर भी विकीलीक्स के खुलासे पर खबर है। इस खबर के मुताबिक राजीव गांधी प्रधानमंत्री बनने से पहले एक कंपनी के लिए एक उद्यमी की भांति काम कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉर्ज फर्नांडिस, विकीलीक्स का खुलासा, George Fernandes, Wikileaks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com