विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त, जानें कौन-कौन था सवार

भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर जनरल बिपिन रावत व उनके पत्नी की मौत की पुष्टि की है. बिपिन रावत ने आज दिल्ली से सुलूर के लिए उड़ान भरी थी. जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे, यह पद 2019 में बनाया गया था.

CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त, जानें कौन-कौन था सवार
हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे.
नई दिल्ली:

तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का निधन हो गया. भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर जनरल बिपिन रावत व उनके पत्नी की मौत की पुष्टि की है. बिपिन रावत ने आज दिल्ली से सुलूर के लिए उड़ान भरी थी. जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे, यह पद 2019 में बनाया गया था.

हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की लिस्ट :-

- जनरल बिपिन रावत
- मधुलिका रावत
- ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, SM,VSM
- लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
- NK गुरसेवक सिंह
- NK जितेंद्र कुमार
- L/NK विवेक कुमार
- L/NK बी साई तेजा
- हवलदार सतपाल

हेलिकॉप्टर में चालक दल के पांच सदस्य भी सवार थे।

नीलगिरी पहाड़ियों में जहां यह हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वो एक जंगली इलाका है. जिसकी वजह से मलबे तक पहुंचने में प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी पर मलबा बिखरा है और लोग घने धुएं और आग के बीच राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com