ग़ाजियाबाद:
ग़ाजियाबाद के पिलुखवा इलाके में एक दलित लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक लड़की शाम 6 बजे घर से निकली थी, पर उसके बाद लौटकर नहीं आई। उसका शव उसके घर से 2 किलोमीटर दूर एक खंडहर में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आरोपियों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस के मुताबिक इस हत्या से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हतियात के तौर पर पूरे इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।