विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

पीएम मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी, लिखा- गणपति बाप्पा मोरया!

गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, जो 10 दिनों तक मनाया जाता है और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है.

पीएम मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी, लिखा- गणपति बाप्पा मोरया!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
आज गणेश चतुर्थी मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट करके करके कहा- गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं.

पढ़ें- इस गणेश चतुर्थी रोज लगाए बप्पा को इन 17 अलग तरह के मोदक का भोग

पीएम मोदी ने में लिखा- गणपति बाप्पा मोरया! नीचे देखें पीएम मोदी का ट्वीट : 
बता दें कि गणेश चतुर्थी, जिसे विभिन्न रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है. भगवान गणेश के भक्त 10 दिनों के लिए मूर्ति को घर लाते हैं और उनकी पूजा करते हैं. बहुत से लोग सामूहिक रूप से पूजा करते हैं तो कुछ लोग अपने घर पर बप्पा की मूर्ति ​स्थापित करते हैं.



इस साल गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी का यह पावन पर्व 25 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर तक चलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: