गजेंद्र चौहान का फाइल फोटो
मुंबई:
नियुक्ति के 6 महीने बाद और 4 महीनों तक चली छात्रों की हड़ताल के बाद एफटीआईआई अध्यक्ष और भाजपा सदस्य गजेन्द्र चौहान 18 दिसंबर से पदभार संभालेंगे।
गजेंद्र चौहान पुणे के फिल्म्स एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, एफटीआईआई के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद से अब तक एक दिन भी अपने कार्यालय नहीं गए हैं। चौहान को एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर इस साल 9 जून को नियुक्त किया गया था।
9 जून को ही 26 सदस्यों वाली एफटीआईआई सोसाइटी बनाई गई, जिसके अध्यक्ष चौहान चुने गए। अब 6 महीनों के बाद पहली बार पुणे के एफटीआईआई कैम्पस मे 18 दिसंबर को गजेन्द्र चौहान के साथ सोसाइटी की पहली मीटिंग होगी।
अभिनेत्री विद्या बालन, एक्टर सतीश शाह और फिल्मकार राज कुमार हिरानी एफटीआईआई सोसाइटी के सदस्य हैं। पत्रकार भावना सोमया, निर्माता बीपी सिंह और सतीश शाह हाल ही में पल्लवी जोशी, संतोष सिवान, जाहनू बरुआ के इस्तीफे के बाद सोसाइटी के नय सदस्य चुने गए थे।
खबरों की मानें तो गोवा में अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में कोई खलल ना पड़े इसलिए फिल्मोत्सव के बाद ये मीटिंग हो रही है।
गजेंद्र चौहान पुणे के फिल्म्स एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, एफटीआईआई के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद से अब तक एक दिन भी अपने कार्यालय नहीं गए हैं। चौहान को एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर इस साल 9 जून को नियुक्त किया गया था।
9 जून को ही 26 सदस्यों वाली एफटीआईआई सोसाइटी बनाई गई, जिसके अध्यक्ष चौहान चुने गए। अब 6 महीनों के बाद पहली बार पुणे के एफटीआईआई कैम्पस मे 18 दिसंबर को गजेन्द्र चौहान के साथ सोसाइटी की पहली मीटिंग होगी।
अभिनेत्री विद्या बालन, एक्टर सतीश शाह और फिल्मकार राज कुमार हिरानी एफटीआईआई सोसाइटी के सदस्य हैं। पत्रकार भावना सोमया, निर्माता बीपी सिंह और सतीश शाह हाल ही में पल्लवी जोशी, संतोष सिवान, जाहनू बरुआ के इस्तीफे के बाद सोसाइटी के नय सदस्य चुने गए थे।
खबरों की मानें तो गोवा में अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में कोई खलल ना पड़े इसलिए फिल्मोत्सव के बाद ये मीटिंग हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गजेंद्र चौहान, एफटीआईआई, पुणे, Gajendra Chauhan, FTII, Film And Television Institute Of India (FTII), Pune