विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2011

गडकरी ने पृथक तेलंगाना राज्य का समर्थन किया

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पृथक तेलंगाना राज्य की मांग का समर्थन किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पृथक तेलंगाना राज्य की मांग का समर्थन किया है और इसके लिए आंदोलनरत लोगों को आश्वासन दिया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में लौटी तो क्षेत्र की जनता की काफी अर्से से लम्बित अभिलाषाएं पूरी की जाएंगी। गडकरी ने रविवार शाम तेलंगाना विकास मंच, ब्रिटेन की एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा छोटे राज्यों के पक्ष में रही है और यह पहली राष्ट्रीय पार्टी है, जिसने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है कि सत्ता में लौटने पर पृथक तेलंगाना राज्य का गठन किया जाएगा। गडकरी ने आंध्र प्रदेश में मौजूदा संकट के लिए सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। गडकरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे की पड़ताल करने के लिए गठित न्यायमूर्ति श्रीकृष्णा आयोग की सिफारिशों को दबाकर बैठी हुई है और मामले को लटकाए हुए है। उन्होंने तेलंगाना के आंदोलनकारियों से कहा कि केंद्र में वापस सत्ता में लौटने पर भाजपा प्रस्तावित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करेगी और कृष्णा व गोदावरी नदियों के बेहतर जल प्रबंधन के लिए नदीजोड़ कार्यक्रम को शुरू करेगी। गडकरी ने कहा, "हम तेलंगाना के लिए जल की उचित मात्रा सुलभ कराएंगे और कृषि व सिंचाई में सुधार लाकर इस क्षेत्र को आर्थिक रूप से सक्षम व समृक्ष राज्य बनाएंगे।" उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने तेलंगाना के सर्वागीण विकास और प्रगति के लिए एक दृष्टि पत्र तैयार करने का प्रस्ताव किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, नितिन गडकरी, तेलंगाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com