विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन सड़कों पर जाने से बचें

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन सड़कों पर जाने से बचें
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस परेड के लिए आज राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल है। इसके मद्देनजर राजपथ और लाल किले की ओर जाने-वाली सड़कें सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक बंद हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक परेड सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होगी और राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किला मैदान जाएगी।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी यातायात परामर्श के मुताबिक राजपथ पर विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक सुबह पांच बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किसी यातायात की अनुमति नहीं होगी, जबकि 9:30 बजे से राजपथ पर रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड, 'सी' हेक्सागन से आने वाले यातायात को अनुमति नहीं होगी।

सुबह 10 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात की अनुमति नहीं होगी। बहरहाल, परेड की स्थिति के मुताबिक 'क्रॉस ट्रैफिक' की इजाजत होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली ट्रैफिक, गणतंत्र दिवस परेड, फुल ड्रेस रिहर्सल, गणतंत्र दिवस, Delhi Traffic, Republic Day Parade, Parade Full Dress Reherseal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com