यह ख़बर 24 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

प्रकाश जावड़ेकर ने एनडीटीवी से कहा, अगले हफ्ते से मंत्रियों तक पहुंच और सुलभ हो जाएगी

एनडीटीवी से बातचीत करते सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली:

प्रकाश जावड़ेकर ने आज एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि अगले हफ्ते से मंत्रियों तक पहुंच और अधिक सुलभ हो जाएगी और वे अधिक बातचीत करेंगे।

पर्यावरण मंत्रालय के साथ-साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे जावड़ेकर उन आरोपों का जवाब दे रहे थे कि नई सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से वे अपनी राय साझा करने से बच रहे हैं।

जावड़ेकर ने कहा, 'आपको थोड़ा उदार होना चाहिए। हम दस साल बाद सत्ता में आए हैं। यहां कई काम करने हैं। मंत्रियों की ओर से संचार और उन तक पहुंच अगले हफ्ते से बढ़ेगी।'

सूचनाओं के प्रसार के लिए उन्होंने वादा किया कि 'सभी भाषाओं में सोशल मीडिया के उपयोग को उपयोग को बढ़ाया जाएगा' और लोगों की शिकायतों और उनके सवालों का वहां जवाब दिया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'यह दोतरफा संचार होगा। हम अपने दृष्टिकोण वहां रखेंगे और लोगों का फीडबैक लेंगे। इसके लिए कई डिजिटल कार्यकर्ता हमारे लिए काम करेंगे।'