
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असम के बक्सा और कामरूप (ग्रामीण) जिलों में हिंसा की ताजा घटना की खबर है, जहां पर अज्ञात व्यक्तियों ने एक कार, एक बस और एक लकड़ी के पुल में आग लगा दी।
इन संघर्षों से जुड़ी एक घटना में बुधवार रात बक्सा जिले के गांधीबारी में एक कार में आग लगा दी गई और उसका चालक साहीदुल हुसैन तब से लापता है। यह कार बक्सा से पड़ोसी कामरूप (ग्रामीण) जिले के रांगिया जा रही थी।
सूत्रों ने बताया कि रांगिया में समाचार पहुंचने के बाद, गुस्साये स्थानीय निवासियों ने गुरुवार सुबह से रांगिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतगर्त उडैना चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को बंद कर दिया और इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया।
विरोध के दौरान कुछ लोगों ने गुवाहाटी में भटकुची की ओर जा रही एक बस में और केकहाटी में लकड़ी के एक पुल में आग लगा दी। यह दोनों जगह रांगिया पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने हवा में गोलीबारी की, लेकिन थोड़ी देर के बाद भीड़ फिर से वहां एकत्र हो गई और इलाके में तनाव व्याप्त है। सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं