लखीमपुर खीरी हिंसा का एक और VIDEO आया सामने, पुलिस पूछताछ में 'मंत्री पुत्र' के मौजूद होने की बात

घायल शख्स का कहना है कि वह एक काले रंग की फॉर्च्यूनर में सवार था, जिसमें पांच लोग थे. कार के पिछले हिस्से में बैठे शख्स ने दावा किया कि वह गाड़ी कांग्रेस के एक पूर्व सांसद की थी. इसके बाद वह कार का प्लेट नंबर देता है.

लखीमपुर खीरी हिंसा का एक और VIDEO आया सामने, पुलिस पूछताछ में 'मंत्री पुत्र' के मौजूद होने की बात

NDTV इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हिंसा प्रभावित लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से एक ताजा वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक पुलिस अधिकारी जिले में विरोध कर रहे किसानों के ऊपर एक एसयूवी गाड़ी दौड़ाने के बाद भड़की हिंसा में घायल एक व्यक्ति से पूछताछ कर रहा है. रविवार को हुई इस घटना में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

खून से लथपथ सफेद बनियान में घायल शख्स जमीन पर बैठा है, जबकि पुलिस अधिकारी हाथ में माइक लिए हुए उससे पूछताछ करता दिख रहा है. पुलिसकर्मी ने लखनऊ के चारबाग इलाके के रहने वाले इस शख्स पर सवालों की झड़ी लगा दी.

घायल शख्स का कहना है कि वह एक काले रंग की फॉर्च्यूनर में सवार था, जिसमें पांच लोग थे. कार के पिछले हिस्से में बैठे शख्स ने दावा किया कि वह गाड़ी कांग्रेस के एक पूर्व सांसद की थी. इसके बाद वह कार का प्लेट नंबर देता है.

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसवाला उस घायल शख्स से पूछ रहा है, 'आगे एक और गाड़ी थी वो किसकी थी?' इसके जवाब में घायल शख्स ने पहले कहा, 'नहीं मालूम'.

- - ये भी पढ़ें - -
* 'लखीमपुर खीरी की घटना केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे की सुनियोजित साजिश थी' : FIR रिपोर्ट
* जिस कार ने किसानों को कुचला वो हमारी, लेकिन बेटा नहीं था सवार : केंद्रीय मंत्री ने NDTV से कहा
* लखीमपुर खीरी कांड में काउंटर FIR, BJP वर्कर ने हत्या, मारपीट और बलवा करने के लगाए आरोप

जब पुलिस वाले ने उससे फिर पूछा, 'थार गाड़ी के साथ कौन था, इतना तो बता दो?' तब उस शख्स ने कहा, 'भैया के साथ थी.'

इसके बाद पुलिस वाले ने पूछा, 'मतलब सब उन्हीं के लोग थे न?' इसके जवाब में उसने कबूल किया, 'हां, सब उन्हीं के लोग थे.'

घायल शख्स ने यहां भैया शब्द का इस्तेमाल केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के लिए किया है. इससे पहले एक और वायरल वीडियो में थार महिंद्रा SUV गाड़ी को किसानों को रौंदते हुए देखा गया था. उस गाड़ी के पीछे काले रंग की फॉर्च्यूनर भी थी.

'मार दीजिए, गाड़ दीजिए...हमें डर नहीं लगता'- प्रियंका के साथ पुलिसिया जबरदस्ती पर बोले राहुल

NDTV स्वतंत्र रूप से इन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो फुटेज से यह भी साफ नहीं हो पाया है कि ड्राइविंग सीट पर कौन था. विपक्षी नेताओं के अलावा, वीडियो को सत्तारूढ़ भाजपा के एक सांसद वरुण गांधी ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. किसानों ने आरोप लगाया है कि जिस गाड़ी ने किसानों को रौंदा है, उस पर मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा सवार थे.

वीडियो: लखीमपुर खीरी हत्या केस की FIR में सनसनीखेज खुलासे, मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com