असम में तिनसुकिया जिले में चार धमाके, कोई हताहत नहीं

असम में तिनसुकिया जिले में चार धमाके, कोई हताहत नहीं

तिनसुकिया:

स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच असम के तिनसुकिया जिले में उल्फा-इंडीपेंडेंट के संदिग्ध उग्रवादियों ने चार विस्फोट किये, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

पुलिस के अनुसार, तिनसुकिया के बाहरी इलाके लैपुली के इंदिरा गांधी स्कूल के निकट सुबह 7.15 बजे आईईडी विस्फोट हुआ.

इसके बाद डूमडूमा इलाके के बदलाभाटा चाय बागान के लाइन नंबर 6 में दूसरा धमाका हुआ. तीसरा विस्फोट मसूवा इलाके में हुआ.

पुलिस का कहना है कि चौथा धमाका फिलोबरी के गमतुमाटी इलाके में हुआ. इसी इलाके के बाहबोन गांव में उल्फा-आई के उग्रवादियों ने 12 अगस्त की रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और छह अन्य लोगों को घायल कर दिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com