नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में राजघाट पर सैकड़ों छात्रों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बंद किए गए दिल्ली मेट्रो के चार स्टेशनों को दो घंटे बाद खोल दिया गया।
केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पद्धति में बदलाव के विरोध में करीब तीन हजार छात्र उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा कि वे राजघाट पर भी प्रदर्शन करेंगे।
दिल्ली पुलिस के निर्देश पर डीएमआरसी ने सुबह 11 बजकर 18 मिनट से पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, रेसकोर्स रोड और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया।
तुगलक रोड और औरंगजेब रोड के करीब यूपीएससी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन की कोशिश करते करीब 100 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली मेट्रो, मेट्रो स्टेशन बंद, छात्रों का प्रदर्शन, Delhi Metro, Metro Stations Closed, Students Protest