दिल्ली में एक कार से आठ करोड़ रुपये लूटने के मामले में दिल्ली पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। चौथा आरोपी राजेश कालरा का ही नाबालिग नौकर निकला, जिसने पैसे की जानकारी बाकी आरोपियों को दी थी।
इससे पहले, पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम भानु, प्रवीण और टिंकू हैं। सूत्रों के मुताबिक इन लोगों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूट की रकम का एक बड़ा हिस्सा भी बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस लूट में 10 से 12 बदमाश शामिल थे और अब भी कुछ आरोपियों की तलाश जारी है। ये बदमाश अपने-अपने घरों से देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर जाने की बात कहकर आए थे। बाकी आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं। आठ करोड़ रुपए की यह लूट दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी लूट है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं