यह ख़बर 01 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में आठ करोड़ रुपये की लूट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

वारदात के बाद मौके पर छोड़ी गई कार (फाइल तस्वीर)

नई दिल्ली:

दिल्ली में एक कार से आठ करोड़ रुपये लूटने के मामले में दिल्ली पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। चौथा आरोपी राजेश कालरा का ही नाबालिग नौकर निकला, जिसने पैसे की जानकारी बाकी आरोपियों को दी थी।

इससे पहले, पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम भानु, प्रवीण और टिंकू हैं। सूत्रों के मुताबिक इन लोगों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूट की रकम का एक बड़ा हिस्सा भी बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस लूट में 10 से 12 बदमाश शामिल थे और अब भी कुछ आरोपियों की तलाश जारी है। ये बदमाश अपने-अपने घरों से देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर जाने की बात कहकर आए थे। बाकी आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं। आठ करोड़ रुपए की यह लूट दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी लूट है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com