नई दिल्ली:
बीजेपी नेता अरुण जेटली की कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में दिल्ली पुलिस उत्तराखंड के दो बीजेपी नेताओं से पूछताछ हो रही है। अब तक इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। बीजेपी नेता अरुण जेटली के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड निकालने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम अनुराग और नीतीश है। इन दोनों पर आरोप है कि वह जासूस नीरज की मदद से लोगों के कॉल डिटेल निकलवाया करता था।
अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल अरविंद डबास और एक जासूस नीरज की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि नीरज जासूस कांस्टेबल डबास से कॉल डिटेल रिकॉर्ड लिया करता था और वह इसे अनुराग को दिया करता था।
अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल अरविंद डबास और एक जासूस नीरज की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि नीरज जासूस कांस्टेबल डबास से कॉल डिटेल रिकॉर्ड लिया करता था और वह इसे अनुराग को दिया करता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं