विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

अंजु बॉबी जॉर्ज के बारे में गलत जानकारी दी, सोशल मीडिया पर इस नेता का जमकर उड़ा मज़ाक

अंजु बॉबी जॉर्ज के बारे में गलत जानकारी दी, सोशल मीडिया पर इस नेता का जमकर उड़ा मज़ाक
अंजू बॉबी जॉर्ज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ओलिंपियन और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज के बारे में गलत जानकारी देने पर कांग्रेस के पूर्व खेल मंत्री के. सुधाकरण को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। कुछ ही दिन पहले मुक्केबाज़ मोहम्मद अली को केरल निवासी बताने पर प्रदेश के खेल मंत्री ईपी जयराजन की जमकर खिंचाई हुई।

अब ये बात सामने आई है कि सुधाकरण ने एक टीवी को टिप्पणी देते हुए कहा कि अंजु को कौन नहीं जानता? सिर्फ़ अंजु ही नहीं उनके पति जिम्मी जॉर्ज और उनके पूरे परिवार ने खेल के लिए पूरा जीवन दिया है। सुधाकरण ने यहां गलती से जिम्मी जॉर्ड को अंजू का पति बता दिया। जिम्मी महान वॉलीबॉल खिलाड़ी थे और पहले पेशेवर खिलाड़ी थे जिन्हें इटली के क्लब में खेलने का मौका मिला। जिम्मी की 1987 में कार हादसे में मृत्यु हो गई थी।

अंजु का विवाह जिम्मी के भाई रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज के साथ हुआ है। रॉबर्ट ट्रिपल जंप में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन हैं। साथ ही वो अंजु के कोच भी हैं। सोशल मीडिया को इसके साथ ही एक नया मुद्दा मिल गया और उन्होंने सुधाकरण का जमकर मज़ाक उड़ाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंजू बॉबी जॉर्ज, कांग्रेस, पूर्व खेल मंत्री के. सुधाकरण, फेसबुक, सोशल मीडिया, Anju Boby George, Congress, K Sudhakaran, Facebook, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com