कोयला घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा को झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन पर दोषसिद्धी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने दोषी ठहराए जाने के फैसले को निलंबित करने से झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा की याचिका खारिज कर दी.
मधु कोड़ा ने चुनाव लड़ने के लिए सीबीआई कोर्ट के 2017 के दोषी करार देने के फैसले पर रोक लगाने की याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट ने कहा कि कोड़ा को चुनाव लड़ने के योग्य बनाने के लिए दोषी ठहराने पर रोक लगाना उपयुक्त नहीं होगा.
कोर्ट ने कहा कि ज्यादातर राय में कहा गया है कि अपराधों में शामिल आरोपी लोगों को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. अंतिम रूप से बरी होने तक चुनाव लड़ने के लिए कोड़ा को इस तरह की सुविधा देना उपयुक्त नहीं होगा. दरअसल सीबीआई कोर्ट के इस फैसले पर कोड़ा ने हाईकोर्ट में अपील की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं